झटपट-झटपट चल री बस
दूर जरा मेरा स्कूल,
हाँ-हाँ, अब आने वाला है
हरा-भरा मेरा स्कूल।
लो आया, यह रहा सामने
बगिया जैसा जो स्कूल,
इसमें ही मैं पढऩे जाता
इस बगिया के हम सब फूल।
झटपट-झटपट चल री बस
दूर जरा मेरा स्कूल,
हाँ-हाँ, अब आने वाला है
हरा-भरा मेरा स्कूल।
लो आया, यह रहा सामने
बगिया जैसा जो स्कूल,
इसमें ही मैं पढऩे जाता
इस बगिया के हम सब फूल।