मैं साथ हूँ उसके
मुझे होना ही चाहिए
ये तय किया सबने मिलकर
मैंने सहा
जो मुझे नही लगा भला कभी
पर उसका हक था
मैं हासिल थी
रातों की देह पर जमने लगी
सावली परतों को उधेडती
उजालों की नज्म को
अपने अंदर बेसुरा होते सुनती
घर को संभालना था
अपने डगमगाते इरादों से
वो भी किया
उसके लिजलिजे इरादों की बली चढ़ी
व्रत उपवास करती हैं सुहागिने
मैंने भी किया
थोपने को रिवाज बना लिया
जो ना करवाना था
वो भी करवा लिया
पाप पुण्य के चक्र में
इस जनम उस जनम के खौफ ने
मैंने बेच दिया अपना होना
तुमने खरीद लिया...