मैं तुम्हारी ओर हूं 
ग़लत स्पेलिंग की ओर 
अटपटे उच्चारण की ओर 
सही-सही और साफ़-साफ़ सब ठीक है 
लेकिन मैं ग़लतियों और उलझनों से भरी कटी-पिटी 
बड़ी सच्चाई की ओर हूं 
गुमशुदा को खोजने हर बार हाशिए की ओर जाना होता है 
कतार तोड़कर उलट की ओर 
अनबने अधबने की ओर 
असम्बोधित को पुकारने 
संदिग्ध की ओर 
निषिद्ध की ओर