Last modified on 9 फ़रवरी 2009, at 13:01

मेरे पास / हेन्द्री स्पेशा

मेरे पास बस एक भाषा है
चुप्पी

मेरे पास बस एक पूंजी है
ग़रीबी

मेरे पास एक पूरी दुनिया है

अनुवाद : विष्णु खरे