Last modified on 3 अप्रैल 2010, at 15:42

मौत / हरकीरत हकीर

तुमने देखी है
नीली आँखों वाली
सुनहरी मौत...?

मैंने
बांध रखी है
हथेली पे....