यहीं देखा / गणेश पाण्डेय

कई
कवि देखे
कई तरह के
कवि देखे

कोई मधुकर था यहाँ
कोई काला था, कोई दिलवाला
कोई परमानंद, कोई विश्वनाथ ।
देवेंद्र कुमार को यहीं देखा
अपनी हीर कविता के लिए राँझा बनते ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.