Last modified on 28 मार्च 2021, at 00:04

रंग / अरविन्द श्रीवास्तव

आज मैंने उसकी धड़कन में
खुद की धड़कन शामिल की
उनकी सांसो में मिलायी अपनी सांस
कोमल कथ्य भाषा-शैली में मूर्त्त हो उठा
असंख्य फूल खिल उठे इधर-उधर
गीत, गज़ल नज़्मों में बजने लगे झंकार
चतुर्दिक विस्तारित हुआ ऋतुराज
जीवन गतिशील और अधिक ऊर्जावान
बिंव व चित्रों से हटकर
रंग-बहुरंगी बिल्कुल चटक फितरत में
फैल गया सदियों के लिए