Last modified on 15 अप्रैल 2012, at 12:41

रचना श्रीवास्तव / परिचय

जन्मः ५ सितंबर लखनऊ में
शिक्षाः स्नातक साइंस, परास्नातक हिन्दी

रेडियो कवयित्री २००४ से अब तक, रेडियो सलाम नमस्ते और फ़नएशिया पर कविता पाठ, मंच संचालन मनोरंजन (फ्लोरिडा) तथा संगीत में रुचि। रेडियो (ह्यूस्टन) पर भी कविता पाठ।
कुछ ऐसा हो , चन्दनमन और सच बोलते शब्द संकलनों में हाइकु तथा 'भाव-कलश' में ताँका प्रकाशित । हरिगन्धा , उदन्ती , गर्भनाल , वस्त्र-परिधान, वीणा आदि पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित ।
ई-मेल rach_anvi@yahoo.com