Last modified on 24 मई 2011, at 08:42

राजनीति / हरे प्रकाश उपाध्याय

राजनीति

यह इतना राजनीतिक समय है
जिसमें हर क्रिया राजनीतिक है
 मल त्यागने से खाने तक

तुम्हारा मुस्कुराना भी निर्दोष नहीं है बच्चे
उसका भी आशय
कम ख़तरनाक नहीं लिया जा रहा है
तितली तुम्हारे उस फूल पर बैठने का
सीधा अर्थ यह लिया जा रहा है
कि तुम इस फूल के खिलाफ हो
अब बताइये भला
इतनी राजनीति के बीच
आप कैसे और कब तक
बचेंगें लहूलुहान होने से!