Last modified on 27 मई 2011, at 22:14

राजा-रानी / शेरजंग गर्ग

रामनगर से राजा आए
श्यामनगर से रानी,
रानी रोटी सेंक रही है
राजा भरते पानी ।