Last modified on 10 अगस्त 2012, at 15:17

रात-भर / अज्ञेय

तू तो सपने में
झलक दिखा कर
चला गया :
मैं
रात-रात भर
यादों को सहलाता
बल खाता पड़ा रहा!

भीमताल, 16 फरवरी, 1980