Last modified on 13 अगस्त 2008, at 01:29

रात भर / महेन्द्र भटनागर

रात भर सन्-सन् पवन
फूस की छत और माटी की दिवारों से
शराबी की तरह
करता रहा मदहोश आलिगन !

रात भर सन्-सन् पवन !

डोलती दहशत रही भीतर कुटी के,
चार आँखें
रतजगा करती रहीं भीतर कुटी के,
तम बरसता ही रहा
पर,
घिर न पाया एक पल
आशा भरा भावी उषा-जीवन !

रात भर
गरजा किया सन् सन् पवन !