Last modified on 6 जुलाई 2019, at 00:02

रामदीन / राम सेंगर

ज्यों का त्यों
अब भी है काँटा
रामदीन की आँख का ।

खेत चर रहीं मेंड़
भेड़ बाड़े को रौन्द रही ।
कुतर रहा नाख़ून
पेट में बिजली कौन्ध रही ।
ऋतु बदली, पर
अभी हरा है
फोड़ा उसकी काँख का ।

बिम्ब अभी मन में
सूरज का
बना हुआ काला ।
घुसा हुआ पूरा सीने में
पूँजी का भाला ।
दबा रहेगा
कब तक जाने
यह अँगारा राख का ।

ज्यों का त्यों अब भी है काँटा
रामदीन की आँख का ।