Last modified on 25 जुलाई 2020, at 12:54

रिक्की-रिक्की / कमलेश द्विवेदी

रिक्की-रिक्की-यस पापा।
क्या लेना है- 'बस' पापा।
 'कार' अभी ली है तुमने,
लो कर दो वापस पापा।

रिक्की-रिक्की-यस पापा।
अब बोलो- 'सर्कस' पापा।
'मैजिक शो' तो देखा है,
वो तो था बोगस पापा।

रिक्की-रिक्की-ओ पापा।
घर चलना है-नो पापा।
डाँट पड़ेगी मम्मी की,
तो फिर आप चलो पापा।