Last modified on 2 फ़रवरी 2011, at 16:54

रेत / अम्बिका दत्त


रेत
कुछ नही कहती है
रेत
चुप रहती है
रेत
उड़ती है
टूटती है
कटती है
तपती है
जलती है
बिखरती है
गलती है
या फिर यूं ही पड़ी रहती है
कुछ नही कहती है
कारण ?
शायद कुछ लोग जानते हों
हर रेगिस्तान के नीचे
एक नदी बहती है
जिस दिन रेत के नीचे से
नदी बहना बन्द हो जाएगी
आप सच मानिये
रेत
बोलने लग जाएगी।