Last modified on 24 सितम्बर 2011, at 11:01

रोशनी / मधुप मोहता

रात, हर रात बहुत देर गए,
तेरी खिड़की से, रोशनी छनकर,
मेरे कमरे के दरो-दीवारों पर,
जैसे दस्तक-सी दिया करती है ।

मैं खोल देता हूँ चुपचाप किवाड़,
रोशनी पे सवार तेरी परछाईं,
मेरे कमरे में उतर आती है,
सो जाती है मेरे साथ मेरे बिस्तर पर ।