Last modified on 13 सितम्बर 2017, at 21:23

लड़की का सफ़र / सुरेन्द्र रघुवंशी

जैसे पृथ्वी घूर्णन गति से
अन्तरिक्ष में सूर्य के चारों ओर घूमती है
उसने अपनी पतली गौरवर्णी उँगली में
चाबी छल्ले को घुमाया

माथे पर झलक पड़ी नैराश्य की थकन को
उसने आत्मविश्वास के रूमाल से पोंछा

उसने शोर को जाने ही नहीं दिया कानों में
और सपनों के संसार को आँखों में उतारकर
खुला छोड़ दिया इच्छाओं के लिए

उमँगों के क़दमों से सरपट चलकर
समय की सड़क को नापते हुए
वह कॉलेज की लड़की कुचलती जा रही है
भय, भ्रम और आशँकाओं को
अपने पैरो के नीचे निःसँकोच

इस तरह वह सौन्दर्य की इन्द्रधनुषी पाती से
आमन्त्रित करती जाती है
खुशियों की बदलियों को
जीवन की धरती पर ।