Last modified on 19 अप्रैल 2014, at 17:05

लपट / एडम ज़गायेवस्‍की

हे ईश्वर, हमें लंबी सर्दियां दो
और शांत संगीत, और धैर्यवान मुख
और थोड़ा-सा गौरव दो
इससे पहले कि हमारा युग ख़त्म हो जाए।
हमें एक गहरा अचंभा दो
और एक लपट दो, ऊंची, चमकदार भड़कीली