Last modified on 31 अक्टूबर 2009, at 23:47

लू-2 / अग्निशेखर

इस धूप में
पगला गई है मेरी माँ
झर गए हैं उसके पत्ते
उसकी स्मृतियाँ
रहती है दिन भर निर्वस्त्र
हो गई है मौन...
वेदनाओं से मुक्त
किसी पोखर-सी उदासीन

लू चल रही है
और डाक्टर लिखते हैं एक ही उपचार
चिनार की हवा !

क्या करूँ, माँ !
मेरे बस में नहीं है
यह दवा