पच्चास साल बाद भी
तुम्हारे लिए
लोकतंत्र
एक अनसुलझी पहेली रही है
तुम्हारें सोच में
यह फिलहाल
वोट की एक थैली रही है।
लोकतंत्र क्या है?
चुनाव क्यों है?
घीसू मोची
बखूबी जानता है
कि जिसकी लाठी हो
भैंस उसी की होती है।
गरीब हमेशा
गरीब होता है
बेशक कोई तंत्र हो।
शेर और बकरी का भी
भला कोई मुकाबला होता है।
जबकि शेर की जीत
निश्चित होती है
फिर किस बात की जीत
और किसी बात का मुकाबला?