Last modified on 27 जुलाई 2013, at 17:44

वर्धमान लोकल / भास्कर चौधुरी

वर्धमान लोकल
सात बजकर सात मिनट पर हावड़ा से छूटता है
छूटते ही सर से पाँव तक
‘बंगाल’ हो जाता है।।