Last modified on 18 जुलाई 2020, at 00:09

वर्षा-रति / अरुण देव

मेघ बरस रहा है
कोई भी जगह न छोड़ी उसने
न कँचुकी उतारी
न खोला नीवी बन्ध
 
वह हर उस जगह है
जहाँ पहुँच सकते हैं अधर ।