Last modified on 26 जनवरी 2010, at 21:33

वहाँ-यहाँ / अशोक वाजपेयी

वहाँ वह बेहद गरमी में
पानी का गिलास उठाती है ;
यहाँ मैं जानता हूँ
कि ठीक उसी समय
मेरी प्यास बुझ रही है ।