Last modified on 13 सितम्बर 2020, at 18:00

वही पगरखी / सुरेश विमल

वही पगरखी टूटी, मैला वही अंगोछा!
वही मढ़ेया घास-फूस की
आंगन बूढ़ा पेड़ नीम का,
काया वही बिजूकै जैसी
वही नज़ारा रामदीन का!

बरसों से हाड़ों पर उसके
लटका वही अंगरखा ओछा
कोर्ट-कचहरी चलता अब भी
स्याही लगा अंगूठा उसका।

सोने की गिन्नी से कम ना
नोट लगे हैं उसको दस का
अंकित है ललाट पर उसके
जीवन का सब लेखा-जोखा।

मरियल-से हैं बैल वही दो
रामदीन की पूंजी सारी,
दो रुपये वाली बेटे की
पौथी तक उसको है भारी।

वही खेत उसका बिन पानी
है सूखे का खुरचा-नोचा!