Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:47

विचार / नासिर अहमद सिकंदर

पाउडर करता खुश्बू का इन्तजाम
साबुन भी
इत्र भी
जूड़े का फूल
फूलों का हार भी
शरीर की खुश्बू तक शामिल
सब के सब
शरीर के भीतर
आत्मा का वास
उसे
कौन करता खुश्बूदार
विचार !
हाँ, विचार !!