जी नहीं....शुक्रिया
आपके इस विचार के लिए
जो सरसराता हुआ
आना चाहता है
मेरे करीब...
बहुत ख़ूबसूरत है
लेकिन ज़हर से बुझा हुआ
परिपक्व भी
जैसे अपना फन फैलाए
किंग कोबरा --
जी नहीं....शुक्रिया ।
जी नहीं....शुक्रिया
आपके इस विचार के लिए
जो सरसराता हुआ
आना चाहता है
मेरे करीब...
बहुत ख़ूबसूरत है
लेकिन ज़हर से बुझा हुआ
परिपक्व भी
जैसे अपना फन फैलाए
किंग कोबरा --
जी नहीं....शुक्रिया ।