विदा, बन्धु, विदा
कातर अन्तर-आत्मा
विचलित परमात्मा में श्रद्धा
विदा आप को भी, परन्तु प्रिय—
सकुशल पहुँचने की दीजिएगा पाती
यह भी लिखिएगा कि याद मेरी आती
भी है कि नहीं ।
अगम अगोचर जो जग का पालनकर्ता
वह क्या खा कर दुख देता या दुख हरता
आप मेरे प्रशंसक थे, गुणग्राहक थे
—आप से था डरता
आप को भी विदा ।
मिटे तो किसी भाँति यह दुविधा ।
विदा, बन्धु, विदा ।