1,422 bytes added,
12:06, 13 दिसम्बर 2010 <poem>
'''नींद'''
नींद उस बच्चे की
जिसे परियाँ खिला रहीं हैं
मुस्कान उसके चेहरे पर
सुबह की किरणों की तरह खिली हुई हैं
नींद उस नौजवान की
जिसकी आँखों में करवट बदल रही है
एक सूखती हुई नदी
नींद उस किसान की
जो रात भरú
बिवाई की तरह फटे खेतों में
हल जोतकर लौटा है अभी
नींद उस युवती की
जिसके अन्दर
सपनों का समुन्द्र पछाड़ खा रहा है
नींद उस बूढ़े की
जिसकी आँखों में
एक भूतहा खण्डहर बचा है
खण्डहर की ईंटों की रखवाली में
वह रातभर खाँसता रहता है
किसिम-किसिम की होती है नींद
हर नींद के बाद जागना होता है
जिस नींद के बाद
जागने की गुँजाईश नहीं होती है
वह मौत होती है।
</poem>