1,855 bytes added,
01:14, 13 अप्रैल 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह
|संग्रह=कल सुबह होने के पहले / शलभ श्रीराम सिंह
}}
{{KKCatKavita}}
<poem>
कुहरा ही कुहरा !
अंधकार ही अंधकार !
घुटती हुई नदियाँ - सुलगती पहाड़ियाँ !
और मुझे निगल जाने को प्रस्तुत
एक आदमखोर रेगिस्तानी शाम !
इतने सारे लोगों के थूके एकान्त पर बैठ कर
मुँह में एक पूरी धुँधुआती चिता लिए
मेरे चेहरे पर अंधेरा फेंक कर
समूचे अस्तित्व को दबोच लेती है !
और जोर-जोर से दाँत पीसती है !
चौकन्नी है महज़ इस ख़्याल से कि
शायद न उड़ा सकी हों आँधियाँ
गए हुए कबीलों के सारे-सारे पदचिन्ह !
शायद हवा में कहीं जीवित हो
पीछे छुट गए लोगों की गुहारें !
शायद इधर से गुजर जाये
दूर नखलिस्तान में गूँजती बाँसुरी की आवाज़ !
इसीलिए
मेरे समूचे अस्तित्व को दबोच कर
सिर्फ दाँत पीसती है....पीसती रहती है !
यह आदमखोर रेगिस्तानी शाम !
(1964)
</poem>