|रचनाकार = शमशेर बहादुर सिंह
}}
{{KKAnthologyLove}}{{KKCatKavita}}<poem>’''एक विचित्र प्रेम अनुभूति}'''
थरथराता रहा जैसे बेंत
मेरा काय...कितनी देर तक
आपादमस्तक
एक पीपल-पात मैं थरथर ।
कांपती काँपती काया शिराओं-भरी
झन-झन
देर तक बजती रही
और समस्त वातावरण
मानो झंझावात
ऎसा ऐसा क्षण वह आपात
स्थिति का
('प्रतिनिधि कविताएं' नामक संग्रह से)</poem>