{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=कीर्ति चौधरी |संग्रह=’तीसरा सप्तक’ में शामिल रचनाएँ / कीर्ति चौधरी
}}
{{KKCatKavita}}<poem>
रहता तो सब कुछ वही है
ये पर्दे, यह खिड़की, ये गमले...बदलता तो कुछ भी नहीं है। है ।
लेकिन क्या होता है
कभी-कभी
फूलों में रंग उभर आते हैं
मेज़पोश -कुशनों पर कढ़े हुए चित्र सभी बरबस मुस्काते हैं।हैं,
दीवारें : जैसे अब बोलेंगी
आसपास बिखरी किताबें क़िताबें सब
शब्द-शब्द
भेद सभी खोलेंगी। खोलेंगी । अनजाने होठों पर गीत आ जाता है। है ।
सुख क्या यही है ?
बदलता तो किंचित् नहीं है,
लेकिन क्या होता है कभीये पर्दे-कभी !-यह खिड़की--ये गमले...</poem>