934 bytes added,
21:42, 11 अगस्त 2011 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान
|संग्रह=
}}
{{KKCatNavgeet}}
<Poem>
मेरे भैया
जीवन है तो
जीवन-भर पड़ता है तपना
हाड़-मांस की
देह निराली
रहती हरदम
बजती थाली
क्या है पाया
क्या है खोया
कभी नाप पाया क्या नपना !
मनुवा पंछी
बात न माने
चंचल कितना
सब जग जाने
कभी डूबता
कभी तैरता
खुली आंख से देखे सपना!
एक तंबूरा
सरगम बोले
हरी नाम के
सब रस घोले
आओ बैठो
जानो-समझो
कर लो जी निर्मल मन अपना
</poem>