Changes

दरिंदे / मुकेश पोपली

1,800 bytes added, 01:29, 13 अगस्त 2011
नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश पोपली |संग्रह= }} [[Category:कविता]] {{KKCatKavita‎}}<poem>मेरे …
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मुकेश पोपली
|संग्रह=
}}
[[Category:कविता]]
{{KKCatKavita‎}}<poem>मेरे घर के सामने
बने मंदिर की
ऊंची से ऊंची
छत पर
जहां लाल बल्बम जलता था
एक पंछी रहता था

सुबह-सवेरे
मंदिर के अहाते में आकर
गूटर-गूं करता खाता था
भक्तोंक का फेंका
अनाज का दाना
और पाता था तृप्ति
मंदिर के कोने में रखे
मटके के नीचे
भरे बर्तन से जिसमें
टप-टप पानी गिरता था

एक दिन दूर बनी
मस्जिद से उड़कर
आया उसके पास
उसका दोस्ता
बोला - मित्र !
कल रात मस्जिद की दीवारें
ढहा दी गई
तुम्हा रे यहां शरण मिल जाएगी
यह सोच कर आया हूँ
साथ में बीवी और
दोनों बच्चों को भी लाया हूँ
रहने लगे दोनों साथ-साथ

अगले ही दिन
मंदिर की वो ऊंची छत
नीचे आ गिरी
और दब गया
मलबे के नीचे
दोनों दोस्तोंं का
भरा-पूरा परिवार
और लिख गया
अपने खून से
इंसानी दरिंदों की
खूनी कहानी ।
</poem>
Delete, Mover, Reupload, Uploader
5,484
edits