Changes

कविता कोश टीम का ढांचा

421 bytes added, 13:20, 27 अगस्त 2011
/* संस्थापक */
===संस्थापक===
कविता कोश परियोजना के संस्थापक ललित कुमार हैं। इस परियोजना की परिकल्पना उन्होनें वर्ष 2006 की शुरुआत में की थी। 05 जुलाई 2006 को उन्होनें इस वेबसाइट की स्थापना की। डोमेन kavitakosh.org, कविता कोश के नाम और कविता कोश के लोगो का स्वामित्व ललित कुमार के पास है। उन्होनें इन तीनों ही सामग्रियों को कविता कोश वेबसाइट के प्रयोग के लिए स्वेच्छा से उपलब्ध कराया हुआ है। ललित कुमार कविता कोश वेबसाइट के स्वामी नहीं हैं। संस्थापक के रूप में कविता कोश वेबसाइट से संबंधित सभी नीतियों को बनाने का अधिकार ललित कुमार के पास है। वे इस काम में प्रशासक व संपादक की सलाह व सहायता ले सकते हैं।
===प्रशासक===