1,067 bytes added,
16:09, 29 अगस्त 2011 गाँवों से चौपाल, बातों से हँसी गुम हो गयी।
सादगी, संज़ीदगी, ज़िंदादिली गुम हो गयी।१।
क़ैद में थी बस तभी तक दासतानों में रही।
द्वारिका जा कर मगर वो देवकी गुम हो गयी।२।
वो ग़ज़ब ढाया है प्यारे आज के क़ानून ने।
बढ़ गयी तनख़्वाह, लेकिन ग्रेच्युटी गुम गयी।३।
चौधराहट के सहारे ज़िंदगी चलती नहीं।
देख लो यू. एस. की भी हेकड़ी गुम हो गयी।४।
आज़ भी ‘इक़बाल’ का ‘सारे जहाँ’ मशहूर है।
कौन कहता है जहाँ से शायरी गुम हो गयी।५।