'''कविता कोश टीम को ऐसे बहुत से पत्र प्राप्त होते हैं जिसमें रचनाकार कहते हैं कि वे अपनी स्वयं की लिखी रचनाओं को कोश में जोड़ना चाहते हैं। इसी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी जा रही है। कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।'''
'''टीम को प्राप्त होने वाले आवेदनों में से केवल पाँच प्रतिशत के लगभग ही स्वीकार किये जाते हैं। इसके पीछे कई कारण हैं -जिनमें कविता कोश टीम के पास अत्यधिक कार्यभार और कोश की गुणवत्ता को बनाये रखने की आवश्यकता भी शामिल हैं। इसलिये आवेदन भेजने से पहले आप इस बात के लिये तैयार रहें कि आपका आवेदन अस्वीकार भी किया जा सकता है।'''
'''साथ ही आपके लिये यह भी जानना आवश्यक है कि कविता कोश में आने पर आपकी काव्य रचनाएँ कॉपीराइट मुक्त हो जाती हैं। कविता कोश के संदर्भ में कॉपीराइट विषय पर और अधिक जानने के लिये [[कॉपीराइट | यहाँ क्लिक करें]]।'''