Changes

काश्मीर / रामनरेश त्रिपाठी

1,843 bytes added, 06:47, 12 दिसम्बर 2011
:खीर की भवानी के भी कर लिए दर्शन।
जाकर पहलगाँव पंद्रह दिवस काटे
:ठाँव-ठाँव घुच्ची घुच्ची२ खोद-खोद बहलाए मन॥
गुलमर्ग आए यहाँ बैठे हैं बिछाए खाट
:एक ही कमी से चित लगता न एक छन।
फीके और नीके मुँह विरही जनों के रोज
:डाक आने बाद देखने को मिल जाते हैं॥
:::(६)
कब मुँदती है और कब खुलती है आँख
:जान पड़ता ही नहीं जागते कि सोते हैं।
खाट पर पड़े-पड़े टुक-टुक ताकते हैं
:कौन जाने रात और दिन कब होते हैं॥
चाहते हैं कुछ बात और ही निकलती है
:विरह की पीर हाय! कैसे लोग ढोते हैं।
काशमीर आए यहाँ देखते हैं चारों ओर
:झरने के मिस ये पहाड़ खड़े रोते हैं॥
:::(७)
रोबदार चेहरा खिज़ाबदार मूँछ और
:आँखें चतुराई भरी कान बहुश्रुत हैं।
बात पूछने से सीधा उत्तर कभी न देते
:पर मुँह देख-देख हँसते बहुत हैं॥
बहरे नहीं हैं, पर गहरे बड़े हैं,
:मनमोहने की तरकीब जानते अयुत हैं।
काशमीर आवे तब भूल नहीं जावे
:यहाँ लालाजी३ भी देखने की चीज अद्भुत हैं॥
 
----------
१ ये कवित्त सन १९२९ में काशमीर में साथियों के मनोविनोद के लिए लिखे गए थे
२ गुल्ली डंडा के खेल में जमीन में खोदा हुआ छोटा गढ्ढा
३ श्रीनगरके एक व्यापारी सज्जन
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits