Changes

पाब्लो नेरूदा / परिचय

205 bytes added, 16:59, 1 जनवरी 2012
|रचनाकार=पाब्लो नेरूदा
}}
नेफताली रीकर्डो रेइस या पाबलो नेरुदा का जन्म पाराल, चीले, आर्जेन्टीना मेँ १९०४ के समय मेँ अर्जेन्टीना में 1904 में हुआ था| वे दक़्शिण एक्षिण अमरीका भूखँड भूखंड के सबसे प्रसिध्ध प्रसिद्ध कवि है| उन्हे भारत हैं। इन्हें वर्ष 1971 में नोबेल पुरस्कार मिला था। इन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया "ऐसी कविता के श्री रवीम्द्र नाथ ठाकुर की तरह भाषा लिए जो अपने भीतर समाहित मूलभूल बल के लिये, नोबल इनाम सन् १९७१ मेँ मिला था|द्वारा एक महाद्वीप के भाग्य और सपनों को जीवंत करती है"।
पाबलो नेरुदा ने, अपने जीवन मे कई यात्राएँ की - रुस, चीन, पूर्वी युरोप यूरोप की यात्रा के बाद उनका सन् १९७३ मेँ वर्ष 1973 में निधन हो गया था.था।
उनका कविता के लिये कहना था कि, "एक कवि को भाइचारे और एकाकीपन के बीच एवम् एवं भावुकता और कर्मठता के बीच, व अपने आप से लगाव और समूचे विश्व से सौहार्द व कुदरत के उद्घघाटनो के मध्य सँतुलित रह कर रचना करना जरूरी होता है और वही कविता होती है -- है।"
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits