Changes

वार्ता:चौपाल

1,660 bytes added, 17:22, 21 जनवरी 2012
/* HAPPY NEW YEAR POEM-2012 */ नया विभाग
= AApkee KITTU
 
== HAPPY NEW YEAR POEM-2012 ==
 
NEW YEAR POEM-2012
नववर्ष हो मंगलमय,
सुख शांति हो जन जनमय,
नहीं अंधियारी रातें हों,
ना बैर भाव की बातें हों,
ना भेदभाव अब और बढे,
हर कदम सत्य की और चढ़े,
ना उजड़े कोई फुल चमन से,
ना उखड़े कोई कोख अमन से,
रहे विश्व में सुख और शांति,
ना झेले युद क्रोध की क्रान्ति,
क्यों मजहब के नाम पे रूठे,
क्यों मंदिर और मस्जिद टूटे,
टूटे क्यों गिरिजा गुरुद्वारा,
मानवता हो धर्म हमारा,
धरती पर छाए हरियाली,
सब के चेहरे पर हो खुशहाली,
कदम बढे प्रगति पथ पर,
देश हो अपना विजयी रथ पर,
खुशहाल रहे अमन अपना,
सच हो हमारा ये सपना,
नववर्ष २०१२ की आप सभी दोस्तों भाइयो बहनों और बुजुर्ग अभिभावकों को महावीर जोशी की हार्दिक शुभकामनाएँ ..
रचना ..महावीर जोशी पूलासर (सरदारशहर)