Changes

सदस्य:Dr. ashok shukla

372 bytes added, 05:54, 29 जनवरी 2012
}}
यूँ तो मैं [[उत्तर प्रदेश]] राज्य के जनपद सीतापुर में महाकवि [[नरोत्तमदास]] की जन्मस्थली से जुड़े ग्राम का मूल निवासी हूँ परन्तु मेरा जन्म [[05 जनवरी ]], [[1965 ]]को [[उत्तराखंड]] राज्य के जनपद पौड़ी (गढ़वाल) में हुआ । पिता के राजकीय सेवा में होने के कारण शिक्षा-दीक्षा [[उत्तराखंड]] के पौड़ी (गढ़वाल), पिथौरागढ़, तथा उत्तरकाशी जनपदों में पूरी हुई। [[उत्तराखंड]]में जन्म लेने के कारण स्वाभाविक तौर पर पर्वतीय संस्कृति से विशेष लगाव । शैक्षिक रूप से भौतिक विज्ञान तथा शिक्षा विज्ञान में परास्नातक होने से साथ शिक्षा-विज्ञान में पी-एच०डी० हूँ ।[[1978]] में साप्ताहिक ‘गढवाल मंडल’ में पहली बार प्रकाशित होने के उपरांत विभिन्न समाचापत्रों/पत्रिकाओं में समय-समय पर प्रकाशित होता रहा हूँ तथा [http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%86%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A3%E0%A5%80 आकाशवाणी] लखनऊ से विज्ञान विषयक वार्ताओं में प्रसारित होता रहा हूँ।
सन् [[2000]] में पृथक [[उत्तराखंड]] राज्य के गठन के बाद राजकीय सेवा के बँटवारे में [[उत्तर प्रदेश]] राज्य के हिस्से में आने के बाद जीवन-यापन के लिये संप्रति [[उत्तर प्रदेश]] राज्य की [http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5_(%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%95)_%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%BE राजस्व (प्रशासनिक) सेवा ]का अधिकारी हूँ ।
दिनांक[[6 जनवरी]], [[2011]] को पहली बार [http://www.kavitakosh.org कविताकोश ] से सदस्य की हैसियत से जुड़ा। इन कविता-संग्रहो के अतिरिक्त कविवर [[नरोत्तमदास / परिचय |नरोत्तमदास]] ,उत्तराखंड के हिमवंत कवि [[चन्द्रकुंवर बर्त्वाल / परिचय|चन्द्रकुंवर बर्त्वाल]] , [[शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान / परिचय|शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान]] ,[[तुलसीदास / परिचय|तुलसीदास]] ,[[श्रीनारायण चतुर्वेदी / परिचय|श्रीनारायण चतुर्वेदी]] ,[[वृन्दावनलाल वर्मा / परिचय|वृन्दावनलाल वर्मा]] , [[श्रीरंग / परिचय]], [[रेखा चमोली / परिचय ]], [[श्रद्धा जैन / परिचय]] ,अतिरिक्त [http://www.gadyakosh.org गद्यकोश ]में [[श्रीलाल शुक्ल / परिचय|श्रीलाल शुक्ल]] ,[[राजी सेठ / परिचय|राजी सेठ]] ,[[अमृता प्रीतम / परिचय|अमृता प्रीतम]] ,के मुख्य तथा जीवन /परिचय के पन्ने एवं [http://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A4%A6%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AF:Dr._ashok_shukla विकीपीडिया ] पर भी आप मेरा योगदान देख सकते हैं। अब आप मेरी रचनाये [http://www.kavitakosh.org कविताकोश ] , [http://www.sahityashilpi.com साहित्यशिल्पी ] , [http://fresh-cartoons.blogspot.com कोलाहल से दूर ] ,तथा [http://www.kavitakosh.org कविताकोश ] पर सीधे इस लिंक के माध्यम से पढ सकते हैं [http://www.kavitakosh.org/ashokshukla कविताकोश पर अशोक कुमार शुक्ला की कवितायें ]
<poem>
'''आदरणीय श्री [[अनिल जनविजय]] जी की सद्प्रेरणा से तथा श्री [[ललित कुमार]] जी के सहयोग से 16 सितम्बर .[[2011]] को इस कोश से जुडने के 250वे दिन मैं इसमें 2000 पन्ने जोडने वाला योगदानकर्ता बन सका हूँ ।
आज इस कोश में [http://kkblog.kavitakosh.org/40 पचास हजार से अधिक पन्ने ] पूरे हो चुके हैं और फेसबुक पर कविताकोश के पन्द्रह हजार से भी ज्यादा प्रशंसक हैं।
निःसंदेह यह सब इसके महान योगदान कर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है ।'''
</poem>
अपने इस सफर के दौरान मैने देखा कि [http://www.kavitakosh.org कविताकोश ] के योगदानकर्ताओं में कुछ बड़े नाम हैं जिन्होंने इस कोश में हजारों और सैकड़ों की संख्या में पन्नों को जोडा है तो बहुत से छोटे नाम भी हैं जिन्होंने अपना योगदान इकाई और दहाई के अंकों तक सीमित रखा है। परन्तु इन सभी योगदानकर्ताओं में एक बात उभयनिष्ट है, और वह है हिन्दी कविता और साहित्य के प्रति गहरा लगाव। इनमें से अधिकतर लोग स्वयं भी अपने मनोभावों को कविता के माघ्यम से व्यक्त करते रहते हैं। कुछ एक की रचनाएैं कविताकोश में सम्मिलित भी हैं परन्तु छोटे योगदानकर्ताओं मे बड़ी मात्रा में ऐसे सदस्य भी हैं जो लिखते तो हैं परन्तु उन्हे कविताकोश में स्थान नहीं मिल सका है।
ऐसे ही योगदानकर्ताओं की रचनाओं के मंच देने के लिये मैने एक छोटा सा प्रयास किया है एक नये ब्लाग पोस्ट [http://yogdankarta.blogspot.com कविताकोश योगदानकर्ता मंच ] की संकल्पना करते हुये।
सो आप सभी योगदानकर्ताओं से अनुरोध है कि अपनी रचनाओं को ब्लाग पोस्ट [http://yogdankarta.blogspot.com कविताकोश योगदानकर्ता मंच ] पर ई मेल के जरिये भेजें और प्रतिष्ठित रचनाकारों के अतिरिक्त अन्य योगदानकर्ताओं की रचनाओं का भी रसास्वादन करें।
</poem>
 
मेरा ईमेल का पता है :- aashokshuklaa@gmail.com तथा दूरभाष संख्या 09450786977 है।
Mover, Reupload, Uploader
7,916
edits