Changes

/* || कफ़न || */
== || कफ़न || ==
 
कब होती है सुबह, सूरज कब शाम का ढलता है,
करता है मेहनत परिश्रम, नहीं एक पल रुकता है,
जीवन है जीवन चक्र है, बस चलता है बस चलता है,
ढल जाती है शाम, अँधेरा जब धरती पर छा जाता है,
नहीं नींद में रुकता इकपल, सपनों में दोलत बुनता है,
जीवन है जीवन चक्र है, बस चलता है बस चलता है,
महल बनाता मिटटी का, रिस्तो से सर्जन करता है,
ढह जाता है पलभर में सब, नहीं पता कुछ चलता है
जीवन है जीवन चक्र है, बस चलता है बस चलता है,
रह जाता है सब कुछ यंहा, नहीं साथ कुछ चलता है,
मिलती है अग्नि उनसे, जिनको वो अपना कहता है ,
जीवन है जीवन चक्र है, बस चलता है बस चलता है,
कभी प्रेम से मिलता है, कभी नफरत से जलता है,
कभी ख़ुशी की आहट से, कभी दुःख से आहें भरता है
जीवन है जीवन चक्र है, बस चलता है बस चलता है,
रुक जाती हैं सांसें, ओर अर्थी जब कंधो पर ले चलता है,
देखलो खाली हाथ उनके, साथ में क्या चलता है,
मृत्यु अंतिम सत्य, कफ़न ढाई गज का मिलता है,
जीवन है जीवन चक्र है, बस चलता है बस चलता है,
रचना : महावीर जोशी पूलासर (सरदारशहर) 18-12-2011