सूरस्याम कहै कर गहि ल्याऊँ ससि-तन-दाप दहौंगौ ॥<br><br>
भावार्थ :-- (श्याम ने कहा-) `मैया! मैं चन्द्रमाको चन्द्रमा को पा लूँगा । इस पानीके भीतरके चन्द्रमाको पानी के भीतर के चन्द्रमा को मैं क्या करूँगा, मैं तो बाहरवालेको बाहर वाले को उछलकर पकड़ूँगा । यह तो पकड़ने का प्रयत्न करने पर झलमल-झलमल करता (हिलता) है, भला, इसे मैं कैसे पकड़ सकूँगा । वह (आकाशका आकाश का चन्द्रमा) तो अत्यन्त पास दिखायी पड़ता है, तुम्हारे रोकनेसे रोकने से अब रुकूँगा नहीं । तुम्हारे प्रेमको प्रेम को तो मैंने प्रत्यक्ष समझ लिया (कि मुझे यह चन्द्रमा भी नहीं देती हो) अब तुम्हारे बहकाने से बहकूँगा नहीं ।' सूरदासजी सूरदास जी कहते हैं कि श्यामसुन्दर (हठपूर्वक) कह रहे हैं -`मैं चन्द्रमाको चन्द्रमा को अपने हाथों पकड़ लाऊँगा और उसका जो (दूर रहनेकारहने का) बड़ा घमंड है, उसे नष्ट कर दूँगा ।'