'''[[गुंटर ग्रास]]'''
१९९९ में ७२ वर्षीय गुंटर ग्रास नोबेल रत्न होने का गौरव प्राप्त करने वाले सातवें जर्मन और ग्यारहवें जर्मनभाषी लेखक थे। ==जन्म==
गुंटर ग्रास का जन्म सन् १९२७ में १६ अक्टूबर को पूर्वी जर्मनी के बाल्टिक बंदरगाह दान्जिग में हुआ, जो अब पोलेंड़का शहर बन चुका है और 'ग्दान्स्क' के नाम से जाना जाता है। उनके जर्मन पिता की किराने की दुकान थी और वे छोटे-मोटे अफसर भी थे। उनकी मां स्लाव थीं। उनकी स्कूली शिक्षा दान्जिग में ही हुई।
==बचपन ==