Changes

{{KKCatNavgeet}}
<poem>
 
 
आहत युगबोध के जीवंत ये नियम
यूं यू~म ही बदनाम हुए हम !
मन की अनुगूंज अनुगूँज ने वैधव्य वेष धार लियाकांपती अंगुलियों काँपती अँगुलियों ने स्वर का सिंगार किया
अवचेतन मन उदास
पाई है अबुझ प्यास
त्रासदी के नाम हुए हम
यूं यूँ ही बदनाम हुए हम !!
अलसाई कामनाएं कामनाएँ चढ़ने लगीं सीढ़ियाँ
टूटे अनुबंध, जिन्हें ढो रही थी पीढ़ियाँ
वैभव की लालसा ने
ललचाया मन-पांखीपाँखी
संज्ञा से आज सर्वनाम हुए हम
यूं यूँ ही बदनाम हुए हम !! 
दुख नहीं तो सुख कैसा सुख नहीं तो दुख कैसा
सुख है तो दुख भी है, दुख है तो सुख भी है
दुख -सुख का अजब संगअजब रंग , अजब ढंग
दुख तो है सुख की विजय का परचम
यूं यूँ ही बदनाम हुए हम !!
कविता के अक्षरों में व्याकुल मन की पीड़ा है
नित्य गरल पीते हैं
युग की विभीषिका के नाम हुए हम
यूं यूँ ही बदनाम हुए हम !!
 युग क्या पहचाने हम कलम क़लम फकीरों को
हम तो बदल देते युग की लकीरों को
धरती जब मांगती माँगती है विषपायी-कंठ तब
कभी शिव, मीरा, घनश्याम हुए हम
यूं यूँ ही बदनाम हुए हम !! 
व्योम गुनगुनाया जब अंतस अकुलाया है
खड़ा हुआ कठघरे में खुद ख़ुद को भी पाया है
हम भी तो शोषक हैं
युग के उदघोषक हैं
घोड़ा हैं हम ही लगाम हुए हम
यूं यूँ ही बदनाम हुए हम !!
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,627
edits