=='''शापित भूमि से उपजा एक विलक्षण कुंवर ! '''==
'''शापित भूमि से उपजा एक विलक्षण कुंवर ! ''' आलेखः (1)-[[अशोक कुमार शुक्ला ]]
'''विशेष पड़ताल / दस्तावेज'''
=='''उस विलक्षण कुंवर के कुछ पत्र!'''==
आलेखः (2)-[[अशोक कुमार शुक्ला]]
गढवाल जनपद के चमोली नामक स्थान मे मालकोटी नाम के ग्राम में एक निष्ठावान अध्यापक श्री भूपाल सिंह बर्त्वाल के घर पर जिस बालक का जन्म हुआ था कदाचित उसके संबंध में यह कभी नहीं सोचा गया था कि सन् 2011 में अपनी मृत्यु के 64 वर्ष बाद (इनकी मृत्यु 14 सितम्बर 1947 को हुयी) उत्तराखंड की दस शीर्ष विभूतियों में उसकी गणना की जायेगी। हाल ही में ‘तहलका’ पत्रिका द्वारा उत्तराखंड की दस शीर्षस्थ विभूतियों में पहाड के इस कालिदास को चुना गया है। (तहलका फरवरी 2011)