Changes

मुझे नया जीवन प्राप्त हुआ है। कभी-कभी मन में एक अत्यन्त क्षीण भावना उठती है कि जिस पंक से निकल कर मैं ने यह नवीन जीवन प्राप्त किया है, तुम उसी पंक का कोई जन्तु हो। जो केंचुल मैं ने उतार फेंकी है, तुम उसी का कोई टूटा हुआ अवशेष हो।
इसके अतिरिक्त भी हमारा कोई परिचय या सम्बन्ध है, यह मैं किसी प्रकार का अनुभव नहीं कर पाता।
(केवल ऐसा कहते-कहते मेरी जिह्वïा जिह्वा रुक जाती है और कंठ रुद्ध हो जाता है।)
''' दिल्ली जेल, 31 अक्टूबर, 1932'''
</poem>
Delete, KKSahayogi, Mover, Protect, Reupload, Uploader
19,164
edits