Changes

|रचनाकार=श्रीकृष्ण सरल
}}
[[Category:गीत]]{{KKCatGeet}}
<poem>
 
कहो नहीं करके दिखलाओ
 
उपदेशों से काम न होगा
जो उपदिष्ट वही अपनाओ
कहो नहीं, करके दिखलाओ।
जो उपदिष्ट वही अपनाओ  कहो नहीं, करके दिखलाओ।   अंधकार है ! अंधकार है ! 
क्या होगा कहते रहने से,
 
दूर न होगा अंधकार वह
 
निष्क्रिय रहने से सहने से
 
अंधकार यदि दूर भगाना
  कहो नहीं तुम दीप जलाओ  कहो नहीं, करके दिखलाओ।  
यह लोकोक्ति सुनी ही होगी
 
स्वर्ग देखने, मरना होगा
 
बात तभी मानी जाएगी
 
स्वयं आचरण करना होगा
 
पहले सीखो सबक स्वयं
  फिर और किसी को सबक सिखाओ।  कहो नहीं, करके दिखलाओ।  
कर्म, कर्म के लिए प्रेरणा
 
होते हैं उपदेश निरर्थक
 
साधु वृत्ति से मन को माँजो
 
साधु वेश परिवेश निरर्थक।
 
दुनिया भली बनेगी पीछे
  पहले खुद को भला बनाओ।  कहो नहीं, करके दिखलाओ।।  
कथनी है वाचाल कहाती
 
करनी रहती सदा मौन है,
 
मौन स्वयं अभिव्यक्ति सबल है
 
इसे जानता नहीं कौन है।
 
नहीं सहारा लो कथनी का,
  करनी से ही सब समझाओ।  कहो नहीं, करके दिखलाओ।।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,130
edits