Changes

बिस्मिल अज़ीमाबादी / परिचय

28 bytes added, 06:29, 30 सितम्बर 2013
|रचनाकार=बिस्मिल अज़ीमाबादी
}}
इस गुमनाम रहे शायर का असली नाम सैयद शाह मोहम्मद हसन उर्फ़ शाह झब्बो था. तखल्लुस बिस्मिल रखा. पटना (अज़ीमाबाद) के बाशिंदे थे सो उर्दू की परम्परानुसार अज़ीमाबादी! उर्दू-शायरों को स्थान-प्रेम होता है.यूँ बिस्मिल अज़ीमाबादी का जन्म पटने से तीस किलोमीटर पर स्थित गाँव खुसरू पूर में हुआ.लेकिन दो साल के रहे होंगे कि पिता चल बसे. शिक्षा-दीक्षा का दायित्व नाना सैयद शाह मुबारक हुसैन ने संभाला. पढने-लिखने के लिए कई जगह ले जाए गए, लेकिन जिसे नामी-गिरामी सनद कहा जाता है, हासिल न कर सके. हाँ समकालीन रिवाज की दो भाषाएँ अरबी और फ़ारसी का ज्ञान अवश्य ग्रहण कर लिया. उर्दू तो इनकी रगों में पेवस्त थी. मन तो मुल्क की आज़ादी के लिए मचलता था और ज़हन ग़ज़ल की तलाश में यत्नशील. शुरुआत में शाइरी की इस्लाह शाद अज़ीमाबादी से लेते रहे. इनके बाद मुबारक अज़ीमाबादी को उस्ताद माना.
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader, प्रबंधक
35,131
edits