हृदय-वेदना मधुर मूर्ति तब सदा नवीन बनाती है
तुम्हें न पाकर भी छाया में अपना दिवस बताती बिताती है
कभी समझकर रूष्ट तुम्हें वह करके विनय मनाती है
तिरछी चितवन भी पा करके तुरत तुष्ट हो जती जाती है
ज़ब जब तुम सदय नवल नीरद-से मन-पट पर छा जाते होपीड़ास्थल पर षीतल शीतल बनकर तब आँसू बरसाते हो
मूर्ति तुम्हारी सदय और निर्दय दोनो ही भाती है
किसी भाँति भी पा जाने पर तुमको सह यह सुख पाती है
कभी-कभी हो ध्यान-वंचिता बड़ी विकल हो जाती है