1,583 bytes added,
15:33, 28 जनवरी 2016 {{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=गौतम राजरिशी
|संग्रह=पाल ले इक रोग नादाँ / गौतम राजरिशी
}}
{{KKCatGhazal}}
<poem>
कि इससे पहले ख़िज़ाँ(1) का शिकार हो जाऊँ
सजा लूँ ख़ुद को, मुकम्मल बहार हो जाऊँ
उतारने को पहाड़ों से धूप घाटी में
मैं कोई चीड़, कोई देवदार हो जाऊँ
लगा दूँ नाम की अपने मुहर हर इक शय(2) पर
बनूँ वो लम्हा, सदी पर उधार हो जाऊँ
नहीं हूँ तुझसे मैं वाबस्ता(3) ऐ जहाँ ! लेकिन
ये सोचता हूँ कि अब होशियार हो जाऊँ
न भाए लोग यहाँ के, न शह्र ही ये मुझे
मगर मैं ख़ुद से ही कैसे फ़रार हो जाऊँ
भले हों तैश में लहरें, मगर किसे परवाह
मैं कूद जाऊँ तो दरिया के पार हो जाऊँ
कोई जवाब तो सूरज के ज़ुल्म का भी हो
मैं बारिशों की जो ठंढ़ी फुहार हो जाऊँ
(त्रैमासिक अलाव, 2014)